31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां निकली 3 बेटियों की कातिल, जादू-टोने में पड़कर ली मासूमों की जान, कुएं में मिली थी लाशें

- मां निकली 3 मासूम बेटियों की कातिल- कुएं में मिले थे तीनों मासूमों के शव- महिला ने कबूला- उसने की बच्चियों की हत्या- टोने-टोटके के चक्कर में गई मासूमों की जान!

2 min read
Google source verification
News

मां निकली 3 बेटियों की कातिल, जादू-टोने में पड़कर ली मासूमों की जान, कुएं में मिली थी लाशें

मध्य प्रदेश के धार जिले के अंत्रगत आने वाले सरदारपुर के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में विगत दिवस तीन मासूम बच्चियों की लाशें कुएं में मिलने के मामले में मिलने के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर सनसनी खैज खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि, मां ने ही अपनी तीनों मासूम बच्चियों को कुएं में फैंककर उनकी हत्या की है। शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि, महिला ने जादू - टोने के चक्कर में पड़कर अपनी तीनों बच्चियों को मौत की नींद सुलाया है।

आपको बता दें कि, एक बच्ची का शव कुएं के नजदीक पड़ा मिला था, जबकि दो बच्चियों के शव कुएं में तैरते मिले थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि, आकिरी बार तीनों बच्चियों के साथ उसकी मां ही देखी गई थी, जो घटना के बाद से लापता थी। वहीं, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने भी आनन फानन में देर रात तक कुएं में ही मां की खोजबीन की, लेकिन मृतक बच्चियों की मां रजनी का कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें- यहां अपने खेतों पर जाने को तैयार नहीं हैं किसान, घूम रहा है विशाल मगरमच्छ, देखें वीडियो


मां का कबूलनामा

आज सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही, मां के ना मिलने पर संदेह के आदार पर उसकी तलाश शुरु की गई। हालांकि, कुछ देर की खोजबीन के बाद ही लापता मां ग्राम टांडा खेड़ा में मिल गई। इसके बाद सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेडा महिला पूछताछ की तो मां तो बच्चियों की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि, उसने खुद ही अपनी तीनों बच्चियों को कुएं में फेंका था।

यह भी पढ़ें- CM शिवराज ने बताया 'C3' का फॉर्मूला, वीडियो में जानें इसका फुल फॉर्म


विभत्स हत्याकांड में भूत - प्रेत की एंट्री

वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, महिला ने टोने - टोटके के चक्कर में इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया है। शुरुआती जांच के अनुसार पता चला है कि, अंधविश्वास के चलते महिला किसी तांत्रिक के चक्कर में भी पड़ी थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में ये भी पता चला है कि, महिला को भूत - प्रेत संबंधी परेशानी भी है। लोगों का कहना है कि, कुछ समय के लिए उसपर भूत - प्रेत का साया रहता है, जिसके चलते वो खुद की सुध - बुध खो बैठती है। यही कारण है कि, उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी मनोज कुमार का कहना है कि, जल्द ही मामले के असल कारणों का खुलासा किया जाएगा।